फिर होगा कैलाश और सिंधिया का मुकाबला
लोकलइंदौर 25 अगस्त । एमपीसीए के कल होने वाले चुनावों के एक बार फिर से कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच में मुकाबला होगा। शुक्रवार को सिंधिया पेनेल के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद शनिवार को विजयवर्गीय गुट की मा अहिल्या पेनल ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए कैलाश विजयवर्गीय चेयरमेन अशोक जगदाले सचिव अमिताभ विजयवर्गीय ,उपाध्यक्ष पद पर सुबोध सक्सेना ,संजीव राव बहमराम बंगारा, संयुक्त सचिव के पद पर करण सिंह शेखावत और किरण देवधर एवं कोषाध्यक्ष पद पर जीडी मोहता अपनी चुनौती पेश करेगें। गौरतलब है कि पिछले चुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय ही आमने सामने थें जिसमें सिंधिया विजयी हुए थें।