फिल्म देखने गए परिवार के घर लाखों की चोरी
लोकल इंदौर 16 जुलाई। रविवार रात अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गए एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोर 15 तौला सोने के जेवरात सहित लाखों का माल चुरा कर ले गए। विजय नगर पुलिस के मुताबिक रजंत जंयती काम्पलेक्स में रहने वाले नरेश कल रात को अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गए थें ।देर रात घर लोटे तो देखा कि उनके घर के दरवाजे टुटे है।उन्होनें अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोर 15 तौले सोने के जेवरात और एक लाख रूप्ए नगद सहित लाखो का माल चुरा कर लेगए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं।