लोकल इंदौर 18 जून।स्कूल की फीस जमा न कर पाने पर चौथी कक्षा के छात्र को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर स्कूल से भगा दिया। 11 साल के मासूम के कोमल मन पर इतना गहरा असर पडा की घर पहुंचकर उसने खुद को जिन्दा जला लिया।
इंदौर स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार दोपहर गवली पलासिया में रहने वाले ग्यारह वर्षीय बंटी को गंभीर रूप से जल जाने पर भर्ती किया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बंटी के मुताबिक वह शारदा बाल मंदिर स्कूल की चौथी कक्षा का छात्र है आज सुबह जब वह स्कूल गया तो स्कूल की फीस एक हजार रुपये नहीं भरने के कारण स्कूल से सर ने उसे भगा दिया था।
इस हादसे के लिए बंटी की माँ ममता ने स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है, उसके मुताबिक़ बंटी का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया। वे लोग बुधवार को उसकी फीस भरने वाले थे लेकिन आज ही उन्होंने बंटी के साथ दुर्व्यवहार किया और यह हादसा हो गया।