लोकल इंदौर 3 नवम्बर।दीपोत्सव के स्वागत के लिए शहर के बाजारों में हर बार की तरह इस बार भी गेंदे के फूलों के भाव आसमान पर हैं। कम आवक व अधिक मांग के चलते एक किलो गेंदे के लिए ग्राहाकों को 60 रुपए से 100 रुपए तक का भुगतान करना पड़ रहा है। ब्रम्हा फ्लावर के ऑनर सुभाष सुनेरिया का कहना है कि इस बार अधिक बारिश के कारण गेंदे की फसल को काफी नुकसान हुआ था। इसके चलते मंडी में आकव भी गत वर्ष के मुकाबले काफी कम है। कारोबारियों के अनुसार गेंदे की आवक इंदौर के आसपास के गांवों के साथ ही सीमरोल, बड़वाह, रतलाम, सनावद आदि स्थानों से हो रही है।
शनिवार को मंडी में बेस्ट क्वालिटी का गेंदा 300 रुपए से 400 रुपए धड़ी (5 किलो) बिका। वहीं दाग लगा व आकार में छोटा गेंदा भी 150 रुपए से 250 रुपए प्रति 5 किलो के भाव से बिका। हालांकि थोक मंडी से आम जनता तक पहुंचते पहुंचते इनके भावों में गजब की तेजी दर्ज की गई है। रविवार को दीपावली के चलते मंडी में गेंदे की ज्यादा आवक नहीं हुई जिसके कारण रविवार को इसके भाव 120 से 130 रुपए किलो तक पहुंच गए। अन्य फूलों की कीमतों में भी तेजी का रुख है। शनिवार को 100 रुपए किलो बिके गुलाब के रविवार को 150 रुपए तक पहुंच गए।