फेक्ट्रियों में लगी आग में लाखों का नुकसान
लोकल इंदौर १६ जून .इंदौर के संगम नगर औद्योगिक क्षेत्र के रामबली नगर में सोमवार सुबह प्लास्टिक की एक फेक्ट्री में लगी ने दो अन्य फेक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। प्लास्टिक फेक्ट्री की आग तेजी से फैली और पास की दो अन्य लैथ फेक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल की 6 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.. प्लास्टिक फेक्ट्री में पॉलिथिन केरी बैग बनाने का काम होता था और आग इन्हीं पॉलिथिन केरी बैग में सबसे पहले लगी।