लोकल इंदौर24जुलाई। मंगलवार रात 12 वी की पूरक परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की छात्रा को गभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है |
मामला लसुडिया थाना थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबली का है | यहाँ रहने वाली पिंकी चौहान 12 वी की पूरक परीक्षा में फेल हो गई थी | इसी बात से दुखी पिंकी ने अज्ञात जहरीला कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की | पिंकी को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया |