इंदौर 24 मई।बुधवार दोपहर बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे युवक को अपना फोन उठा कर बात करना मंहगा पड गया अज्ञात बदमाश उसकी मौटर सायकल पर टंगा 75 हजार रूपयों से भरा बैग चुरा कर ले गए।
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि कुलवीर पाल जुनैजा 36 साल निवासी विद्यानगर कल दोपहर एक बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थें तभी जानकी नगर राम मंदिर के यहा पर उनका फोन आ गया। कुलदीप अपनी गाडी साइड में लगा कर फोन पर बात करने लगा तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी पर टंगा बेग उठा लिया और भाग गए। बेग में 75 हजार रूप्ए थें। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।