फ्रेंड्स डे के नाम पर अश्लील पार्टी
लोकल इंदौर 03 अगस्त.इंदौर में फ्रेंंडशिप डे के मौके पर एक वॉटर पार्क में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस में डांस-मस्ती के साथ शराब का कॉकटेल उर बाद में अश्लीलता की हदें पार हो गई । क्रेसेंट वॉटर पार्क में हुए इस आयोजन में 2-2 हजार रूपये में यहाँ सिर्फ कपल्स को एंट्री दी गई.. और मीडिया को पूरे आयोजन से दूर रखा गया.. फ्रेंडशिप डे की इस पार्टी में युवा शराब के नशे में झूमते नजर आए.. वहीं वॉटर पार्क में पानी के साथ युवाओं ने मस्ती भी खूब की.. कई युवा जोड़े तो नशे में मदहोश भी हुए और उनके साथी उन्हें संभालते नजर आए.. इस पार्टी में हालाँकि शराब परोसने की अनुमति नहीं ली गई थी..लेकिन रईसजादे कानून-कायदे को तोड़ते नजर आए। फिलहाल इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।