फ्रैन्डशीप डे की पूल पार्टी के आयोजको पर होगी कार्यवाही
लोकल इंदौर 8 जुलाई .फ्रैन्डशीप डे के दिन नेमावर रोड़ स्थित क्रिसेंट पार्क में हुई पूल पार्टी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है..हालाकि,पार्टी के आयोजकों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.लेकिन पूल पार्टी के विडियों का जिला प्रशासन द्वारा अवलोकन किया जा रहा है. लोकल इंदौर के मिली जानकरी के अनुसार अब निर्देश दिए गए है. इस तरह की पार्टियां शहर में होती है..उसके आयोजक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.साथ ही विशेष दिनों पर होने वाली ऐसी पार्टियों पर नज़र रखने के लिए एक अलग से टीम बनाई जाएगी.इस मुहिम में जनप्रतिनिधी भी शामिल रहेंगे.फिलहाल,क्रिसेंट पार्टी की पूल पार्टी की जांच की जा रही है.साथ ही भविष्य में ऐसी पार्टियों पर नज़र रखी जाएगी.