फ्लोरोसिस की बीमारी से 60 से अधिक पीडित:पानी के नमूने लिए
लोकल इंदौर 7 मार्च। महू से 24 किमी दूर कुशलगढ के ग्राम मागलिया में प्रदूषित पानी के पीने के कारण 60 से अधिक ग्रामवासी फ्लोरोसिस की बीमारी से पीडित है। इनमे से अधिकांश 15वर्ष से कम आयु के बच्चे है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण हेंडपम्प का पानी पीते है । इस बीमारी से पीडितों के दांत के बलावा पैर और हाथ उंबलियो और अन्य हड्डी संबंधी रोग होते है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) के अधिकारियों मांगलिया गांव के बारह हेंड पंपों से पानी के नमूने लिए है।