लोकल इंदौर .इंदौर के सराफा बाजार में 21 मार्च की रात हुई पांच दुकानों में चोरी की वारदात ने पुलिस को बुरी तरह से उलझा दिया है.. पुलिस की उलझन उस समय और बढ़ गयी जब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बंगाली कामगारों ने सराफा बाजार बंद करवाकर विरोध प्रदर्शन किया.. पूरे मामले में बेकफूट पर आई पुलिस अब नये सिरे से जांच करनेकी बात कह रही है..जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है उसके विरोध में बंगाली कामगारों ने विरोध प्रदर्शन कर सराफा बाजार बंद करवाया..
दरअसल इस चोरी की घटना के बाद पोलकी बंगाली कामगारों पर कहर बनकर टूट पड़ी और उनके कई कर्मचारियों को बंद कर उनके साथ जमकर मारपीट की.. इसके ही विरोध में बंगाली कामगारों ने सराफा बंद करवा कर पुलिस अधिकारियो से मुलाकात की.. पुलिस के आव्हान के बाद कामगारों ने बाजार वापस शुरू करने पर सहमति जताई है.. हालाँकि बंगाली कामगार मानते है कि पहले हुई चोरियों में बंगाली कामगार शामिल रहे है..