बंगाल और गुजरात को स्वर्ण

लोकल इंदौर 19 फरवरी ।रेवतीरेंज में खेली जा रही43वीं इंटर फ्रंटियर प्लाटून वैपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज स्नेपर राइफल के मुकाबले में उत्तर बंगाल के शिवप्रतापसिंह ने स्वर्ण पर निशाना साधा। दूसरे स्थान पर पंजाब के अरविन्द कुमार और कश्मीर के नरेन्द्र कुमार ने कांस्य पदक जीता। पिस्अल मुकाबले में गुजरात के हरीश कुमार और पाटिल मनोहर ने पहला और दूसरा स्थान पाया जबकि गुवहटी के एसएनराजन तीसरे स्थान पर रहे।