बंदुक भी चुरा ले गये चोर
लोकल इंदौर27जुलाई ।बीती रात चोरो ने खजराना इलाके में एक मकान पर धावा बोला और एक बंदूक और 22 हजार रूपए नगद सहित दो लाख का माल चुरा कर ले गए।
खजराना पुलिस के मुताबिक तपेश्वरी बाग में रहने वाले उमेश परिहार के यहा पर चोरी की ये वारदात हुई है।उमेश एक सिक्यूरटी ऐजेन्सी चलाते है। इन दिनों उनके पत्नी और बच्चे उत्तर प्रदेश गए हुए है। कल रात वे अपने काम से बाहर गए हुए थें। आज सुबह लोटे तो देखा की उनके घर के ताले टुटे है।अज्ञात चोर उनके घर से एक बंदुक सोने के जेवर और 22 हजार रूप्ए नगद सहित दो लाख का माल चुरा कर थें। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रांरभ कर दी हैं।