बंद अस्पताल का छज्जा गिरा महिला घायल

 

इंदौर ७ अप्रैल । मल्हारगंज में एक बंद अस्पताल का छज्जा गिर जाने से एक महिला घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा मल्हारगंज में इतवारिया बाजार के पास हुआ । दोपहर में सुरैया बी उम्र 55 निवासी जुना रिसाला यहा बंद पडे सेठी अस्पताल की बिल्डिग  में लगी दुकान मे पान लेने गई थी तभी अचानक वहा का छज्जा भरभरा कर गिर गया और महिला उसमें दब गई।दो पुलिस कर्मियों ने उसे निकाला और अस्पताल पहुचाया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्षियो के मुताबिक ट्रस्ट द्वारा संचालित यह अस्पताल कुछ सालों पहले बंद हो चुका है।उसका ये भवन जर्जर अवस्था में पहुच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×