बंद हुआ समाप्त शाम से मिलेगी सभी वस्तुए
इंदौर 11 अप्रैल। दो दिनों तक किराना दूध और खानपान की दुकानों के बंद होने से परेशानी उठा रहे लोगो को आखिर कार तीसरे दिन राहत मिली और संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हडताल वापस ले ली गई।बुधवार को घोषित बंद के तीसरे दिन अधिकांश इलाकों की दुकाने बंद रही हालाकि कुछ इलाकों में दुकाने खुली रही। दोपहर में संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की ।उनके इस खाद्य सुरक्षा अधिनियम को वापस विचार के लिए केन्द्र के पास भेजने के आश्वासन के बाद हडताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।हडताल वापस करने की सूचना आते ही शहर में दुकाने खुलना प्रांरभ हो गई थी।