लोकल इन्दौर14 जून। इन्दौर के कड़वघाट स्थित दरगाह पर गुरूवार रात बगैर परमिशन हो रहा मुशायरा को प्रशासन ने अनुमति के अभाव बंद करवा दिया।वहीं मुशायरा सुनने आए लोग प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज हो गये।
कड़वघाट स्थित हजरत सय्यद कालेशाह की दरगाह पर तीन दिनी उर्स का आयोजन चल रहा था। उसी कड़ी में गुरुवार रात को यह मुशायरे का आयोजन किया गया था। मुशयरा शुरु होने ही वाला था कि पढंरीनाथ पुलिस वहाँ पहुंच गई। पुलिस ने आयोजको से वहाँ हो रहे मुश्यारे की अनुमति पूछी। आयोजकों ने पुलिस को बताया कि उन्होनें इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली है।बगैर अनुमति हो रहे इस आयोजन को पुलिस ने बन्द करा दिया।