बच्ची को छोड़कर भागे परिजन
लोकल इंदौर 17 मई। गुरूवार शाम एमवाय अस्पताल में एक सात दिन की बीमार बच्ची को छोड़कर परिजन भाग गए। बच्ची ने भी एक घंटे बाद दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को पेट में गाठान थी। जिसका शुक्रवार को आपरेशन होना था । लेकिन परिजनों के जाने के एक घंटे बाद ही बच्ची ने भी दम तोड़ दिया ।
एमवाय अस्पताल में 11 मई को देवास के टोकखुर्द से एक मासूम बच्ची को लाया गया था। बच्ची के कमजोर होने के कारण उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया था। उसके साथ तभी से तीन से चार लोग साथ में थे । जाँच पड़ताल में पता चला की बच्ची के पेट में गाठान है जिसका शुक्रवार कों आपरेशन होना था । लेकिन परिजन गुरूवार शाम को ही बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भाग गए।
परिजन तलाशाने पर भी नहीं मिले । इसी बच्ची ने भी एक घंटे बाद दम तोड़ दिया । बच्ची के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है . उसके माता-पिता कों तलाशा किया जा रहा है।