लोकल इंदौर 5 जुलाई। इंदौर में भंवरकुआ थाना क्षेत्र में बारिश मे नाले में बही चार साल की बच्ची नन्दनी को तलाश करने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के रहवासियो ने रिंग रोड पर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
इंदोर मे बारिश के चलत दो युवक और एक बच्ची बह गई थी दोनो युवको के शव मिल गए है। बच्ची को अभी तक ढुढा नही जा सका है। रहवासियो ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह बच्ची को अब तक नही तलाश सका ।