बच्ची से बलात्कार के विरोध मे रहा राऊ बन्द

लोकल इन्दौर13 अप्रैल। शुक्रवार को राऊ में चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में शनिवार को राऊ शहर मुकम्मल बन्द रहा है। कांग्रेस और भाजपा के नेता भी बन्द कराने की अपील करते रहे । रहवासियों ने आरोपी को गिरफतार करने और उसे फॉंसी देने की मांग की है।
गौरतलब है कि राऊ के बरागी मोहल्ले में रहने वाले कमल यादव की चार साल की मासूम बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह घर के बाहर खेल रही थी।बाद में यह बच्ची चौधरी धर्मशाला के पीछे लावरिस हालत में घायल पडी मिली थी। बच्ची चोइथराम अस्पताल के आईसीयू में है. जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।वही पुलिस ने बच्ची से बातचीत के आधार पर सन्दिग्ध आरोपी का स्केच जारी किया है। शनिवार को रहवासियों ने इस मामले के बाद पूरा शहर बन्द रखा। कांग्रेस और भाजपा के नेता भी इस बन्द के दौरान शहर में हाथ जोडकर घुमते नजर आये। राऊ के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि बच्ची के साथ घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी को शीघ्र पकडे और फांसी की सजा दिलाए। पुलिस सन्देही आरोपी की तलाश में जगह जगह छापे मार रही है।