.चार साल का सुभाष अपने परिवार का इकलौता लड़का था.. दरअसल मंगलवार की सुबह सुभाष मुसाखेड़ी स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था, उसके माता पिता मजदूरी के काम मे लगी थे.. इसी दौरान वह पड़ोस के घर में चला गया, जहा बिजली के नंगे तार फैले हुए थे..बच्चे का पैर इस दौरान बिजली के चालू नंगे तारो पर चला गया.. जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। संयोगिता गंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।