लोकल इंदौर 14 जून ।एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर इस लिए घर से निकाल दिया कि वह अपने बच्चे की फीस के लिए दो लाख रूपए पिता के घर से नही ला सकी।
मामला खजराना क्षेत्र के मानवता नगर का है। पुलिस में यहॉं रहने वाली 25 साला महिला राधा उर्फ चंपाबाई पति यशवंत यादव में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति यशवत पिता शेरसिहं यादव ने उसे अपने बच्चें की फीस के लिए अपने पिता के घर से दो लाख रूपए लाने के लिण् कहा । महिला द्वारा मना करने पर पति ने उसके साथ मारपीट कह और घर से निकाल दिया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।