बच्चों के विवाद में हमला :वृद्ध की मौत

लोकल इंदौर 08 जुलाई . सोमवार देर रात बच्चों के विवाद में हुए झगड़े में एक वृद्ध की मौत हो गई . रुस्तम के बगीचे में रहने वाले पूरण का पास में ही रहने वाले चुन्नीलाल का विवाद हो गया तो चून्नी लाल ने देवीलाल और रुपेश के साथ तलवार और चाक़ू से हमला कर दिया . इस हमले में पूरण, शंकर प्रकाश घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु एम वाय अस्पताल ले जाया गया ,जहा पूर्ण की मौत हो गयी . बताया जा रहा कि बच्चों के पत्थर फेंकने को ले क्र विवाद हुआ था .