बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलटी 15 घायल
लोकल इंदौर 8 सितम्बर । स्कूली बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक गाड़ी के पलट जाने से उसमें सवार करीब 15 बच्चे घायल हो गए । दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने से उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के पास दतोदा गांव के मोड़ पर हुई ।तेजाजीनगर के कॉरमल कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को मैजिक गाड़ी में दतोदा गांव ले जाया जा रहा था। गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर मोड़ पर एक जीप खड़ी थी। सामने जीप देख ड्रायवर जितेंद्र घबरा गया। उसने ड्राइविंग से संतुलन खो दिया और गाड़ी लडख़ड़ाकर पलट गई।