लोकल इंदौर 2 जुलाई ।तिपहिया वाहनों का विश्व का सबसे बड़ा निर्माता बने बजाज ऑटो ने आरई ‘कांपैक्ट’ पैसेंजर व्हीकल की अपनी नवीन श्रृंखला का अनावरण इंदौर में किया। बजाज ऑटो लि. के अध्यक्ष आर. सी. महेश्वरी ने इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहाकि कंपनी ने आरई ‘कांपैक्ट’ के टू- स्ट्रोक एवं फोर-स्ट्रोक वर्जन्स को लॉन्च किया है, जो कि पेट्रोल, सीएनजी एवं एलपीजी से संचालित होंगे। नवीन श्रृंखला के इस प्लेटफॉर्म पर सात वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे। आरई ‘कांपैक्ट’ का डीजल वर्जन कुछ माह के बाद लॉन्च किया जायेगा। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में कंपनी ने पहली तिमाही में 825 आटों की बिक्री की है जो बाजार का 85 प्रतिशत हिस्सा है और हम इसे कायम रखने का लक्ष्य ले कर चल रहे है।