बजाज लाया स्टेबीलाइजर

लोकल इंदौर 13 मार्च। मध्यप्रदेश के बाजार मे बजाज इलेक्ट्रिक कंपनी अपने स्टेबीलाइजरो की श्रृंखला ले कर आया है।
आज इंदौर में कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर कंज्यूमर पी.एस. टंडन ने पत्रकारो के समक्ष इन्हे लांच करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा इस वित्तिय वर्ष के दौरान आठ सेटर खोलने जा रहे है। उनके अनुसार मध्यप्रदेश में बिजली प्रदाय कि अनियमितता के चलते कंपनी ने 6 प्रकार के स्टेबीलाइजरो को बाजार में उतारा है। इनमें टी वी ओर कम्प्युटर के लिए अलग अलग है। कंपनी शीघ्र ही और श्रृखंला बढा कर चिकित्सिय उपकरणों के लिए भी स्टेबीलाइजर लाएगी।