बडवाह से अपहरण करने वालों को राजेन्द्र नगर पुलिस ने पकडा
इंदौर 9 जून । बडवाह से एक व्यापारी के पुत्र का अपहरण करके इंदौर ला रहे दो बदमाशो को राजेन्द्र नगर पुलिस ने पकड लिया और अपह्रत युवक को मुक्त करवा लिया।
राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली थी खंडवा की तरफ से एक कार आ रही है जिसमें दो बदमाश एक युवक का अपहरण करके ला रहे है। पुलिस ने बताया कि घेराबंदी की गई तो एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने कार भगा ली। कनाडिया चौकी के यहा पर कार को रोक लिया गया । उसमें से दो बदमा शो सोनू और अफजल को गिरफतार किया साथ ही उसमें बेठे प्रवीण नामक युवक को मुक्त करवा लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।