बदमाशों का आंतक ट्रक डायवर की चाकूओं से गोद कर हत्या
लोकल इंदौर 25 जुलाई। शहर में बदमाशों को आंतक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खाना खा कर लौट रहे खंडवा के एक ट्रक डायवर को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रावजीबाजार पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई की रात खंडवा से इंदौर माल लेकर आया ट्रक चालक अजीज खाना खाकर वापस टांसर्पोट नगर जा रहा था तभी अचानक एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुची थी जहा पर आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना मे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।