बदमाशों की सूचि बना रही है पुलिस

लोकल इंदौर 21 अप्रेल । आगामी विधान सभा चुनाव को ले कर भले ही राजनैतिक दल अपनी तैयारियों से दूर हो मगर शहर के पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारिया प्रारम्भ कर दी है।
आगामी चुनाव में कोई असामालजक तत्व सिर न उठा सके इसके लिए पुलिस बदमाशों के रिकार्ड तलाश रही है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार सभी थानों को आदेशित किया गया है कि वे दस साल में सक्रिय वाहन चोर, चेन लूटेरे, लूट के आरोपी, सूचीबद्ध बदमाश और ऎसे गुंडे जिनके खिलाफ तीन से अधिक मामले हैं की सूची तैयार करें।
इसके बाद जिला स्तर पर बदमाशों की सूची बनाई जाएगी,फिर बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका जैसी कार्रवाई करेगी।