बदमाशों से मिली बंदूके
लोकल इंदौर 12 जून। मंगलवार रात क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस की टीम ने दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की एक बाइक और तीन बंदूके जब्त की है । पकडाये बदमाशों से पुलिस को और भी कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है ।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशो के नाम अनिल उर्फ़ हनी और नितेश सिंह है । दोनों आरोपियों के बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की दोनों बाइक चोरी के काम कर रहे है साथ ही हथियारों की खरीद फरोख्त करते हैं । सूचना पर टीम ने दोनों को हिरासत में लिया तो दोनों के पास से एक चोरी की एक बाइक जब्त हुई वहीं एक कट्टा एक बन्दुक व एक पिस्टल भी मिले है ।