courtलोकल इंदौर 3 जुलाई। भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में बुधवार को प्रकरण की मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज के एक कर्मचारी बदरेआलम ने आज अदालत मे इस बात को स्वीकार किया कि वह जाहिदा के लिए जासूसी करता था।बदरे आलम सहित आज चार लोगो की गवाही हुई। बताया जा रहा कि बदरेआलम ध्रुवनारायण की जासूसी करता था।