बम फटने से तीन बच्चो की मौत 3 घायल
लोकल इंदौर 22 जून ।महू से 10 किमी दूर गोपालपुरा में सेना की हेमा फायरिंग रेंज से मिले एक जीवित बम के फट जाने से 3बच्चो की मौत हो गयी और तीन बुरी तरह घायाल हो गये जिनका इंदौर के एम वाय अस्पताल में इलाज जारी है ।
जानकारे के अनुसार एक 13 साल की बची अनिता की मौके पर ही मौत हो हो गयी जबकि दीपक नामक 10 बालक में रस्ते में दम तोड़ दिया । राहुल की भी इलाज के दौरान म्रत्यु हो गयी
किशनपुरा पुलिस के अनुसार गोपालपुरा में रहने वाले भील समाज के बच्चे खेलते-खेलते सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र हेमा फायरिंग रेंज में पहुंच गए थे। यहां सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। दोपहर को बच्चों को वहां से पीतल के बम की खोल मिली। वे उसे उठाकर एक पेड़ के नीचे ले गए और पत्थर पर रखकर फोड़ना चाहा। जैसे ही उस पर पत्थर मारा तो ब्लास्ट हो गया। चार अन्य घायलों रचना (08), कड़िया (13) नबी (08) ,का इलाज जारी है ।