बरस ही गये बदरवा ……..

लोकल इंदौर 8 जुलाई . जुलाई के पहले सात दिन उमस और गर्मी से बीत जाने के बाद आज आठवे दिन शहर में बरसात ने अपनी आमद दे ही दी . दोपहर बाद पुरे शहर में फुहारों न के साथ बादल ने खुल कर बरसात की . गर्म तवे सी तप रही सडको को पानी की बूंदों ने तर कर दिया . माहौल में नमी के साथ हवाओं में ठंडक ने मं को सुकून दे ही दिया .ब्बाद्लों की गरज के साथ हुई इस बरसात ने लोगों के चेहरे पर शुकून ला ही दिया .