लोकल इंदौर .प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने शुक्रवार को इंदौर में मिडिया से चर्चा के दोरान प्रदेश सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश कि पुलिस नींद में सो रही हे और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हे वही मध्यप्रदेश महिलाओ के साथ बलत्कार और अत्याचार में नंबर वन है .
उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।शिवराजसिंह भले ही खुद को मामा कहें लेकिन वे असल में कंस मामा साबित हुए है।
धार जिले के धामनोद में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद वे बच्ची को देखने इंदौर पहुंचे यादव ने कहाकि सीएम को अपनी छवि की चिंता है, इसलिए भोपाल में सामान्य तरीके से होने वाली केबिनेट बैठक लाखों रुपए खर्च कर उज्जैनी में की गई। पिछले आठ साल में शिवराज खुद की पब्लिसिटी पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुके है। यादव ने व्यापमं घोटाले को देश का बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से मांग करती आ रही है कि इसकी जांच सीबीआई से हो तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।