बलात्कार के आरोपियों से मिले तीन मोबाइल
लोकल इन्दौर, 6 मार्च। कानून की पढाई करने आई एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में छात्रा के प्रेमी सहित गिरफ्तार सात लोगों से आज कडी पूछताछ के बाद पुलिस ने चार घन्टे की मशक्कत के बाद 3 मोबाइल जप्त किए है। पुलिस मान रही है कि ये इस प्रकार कि और घटनाओं में भी लिप्त रहे होगे।
जूनी इंदौर के सीएसपी राजेश सहाय के अनुसार पुलिस ने आज आरोपियों से तीन मोबाइल जप्त किए है । एक मोबाइल इन लोगों ने कुए में डाल दिया था जिसे फायरब्रिगेड के सहयोग से कुए में ढूंढा गया एक झाडियो से तो एक मोबाइल छोटेलाल के घर से मिला । आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला।