बलात्कार के आरोपी ने जेल में की जान देने की कोशिश
लोकल इंदौर १३ जुलाई . जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने कपड़े धोने के लिए दिए पावडर को घोल कर पी लिया .तबियत कराब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया , बलात्कार के इस आरोपी को सज़ा का डॉ सताने लगा था .पुलिस के अनुसार शफीक पिता रहमान (30) जिला जेल में बंद है। शफीक बलात्कार के मामले में आरोपी है। उसका केस कोर्ट में चल रहा है। उस केस में एक गवाह ने आरोपी शफीक के खिलाफ गवाही दी है। इसी को लेकर वह परेशान था।उसने बैरक के बाहर उसने पानी में कपडे धोने का पावडर घोला और पी लिया।