बसों की हुई धरपकड़
लोकल इंदौर 22 सितम्बर । परिवहन विभाग ने आज शहर के विभिन्न भागों में बस और अन्य सवारी गाडियोंके खिलाफ जॉंच अभियान विभिन्न क्षेत्रों मे चला कर अनेक वाहनों से दण्ड बसूलने की कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार चतलत मोबाईल कोर्ट में मौजूद अधिकारियों की उपस्थिति में बंगाली चौराहाए नेहरूस्टेडियम सहित अनेक जगहो पर इस कार्यवाही से वाहनो की कतार भी लग गई। अनेक वाहन चालक कार्यवाही के चलते आसपास के रास्ते से ले भागे।