बस ने युवक को कुचला

लोकल इंदौर 9 सितम्बर । आज सुबह चिडियाघर के सामने एक युवक की बस के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घुस्साए लोगों ने बस मे तोडफोड दकर दी ।

मृतक की शिनाख्त 24 साल के धर्मेन्द्र के रूप मे की गई । बताया जा रहा कि वह मंदिरदशर्न करने जा रहा था। पुणे शिर्डी बस ने उसे कुचलदिया । बस ने एक सद्दाम नामक एक अन्य युवक को भी टक्कर मारी । बस चालकको  गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×