बस से उतरा ,गश खाया , नीचे गिरा और ही गई मौत
लोकल इन्दौरः26 जुन, इन्दौर के गंगवाल बस स्टेशन के पास बस से उतरे धार के एक युवक की मौत हो गई. मौत की वजह पता नही चल पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं.
छत्रीपुरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धार निवासी यशवंत सिंह कुम्रावत के रुप में हुई हैं . वह सुबह धार से इन्दौर यात्री बस से आया था. गंगवाल बस स्टेंड में जैसे ही वह बस से उतरा गश खाकर नीचे गिर पडा और उसकी मौत हो गई. शिनाख्त तलाशी के दौरान उसकी जेब से मिले एक पहचान पत्र से हुयी हैं. उसके परिजनों को पुलिस ने इस घटना की सुचना दे दी हैं.