बस हादसा : एक की मौत
लोकल इन्दौरः14 अगस्त, गुरुवार सुबह मुम्बई से उत्तरप्रदेश जा रही एक निजी कम्पनी की यात्री बस इन्दौर के पास मानपुर में एक्सल टुटने से हदासे का शिकार हो गई. जिसमें एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
मानपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुम्बई स्थित जानकी ट्रेवल्स की एक बस उत्तरप्रदेश के सिध्दार्थनगर के लिए चलती थी.23 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही बस का सुबह करीब 7 बजे मानपुर के पास एक्सल टुट गया. जिसकी वजह से बस पलट गई. इस हादसें में बस्ती जिले का रहने वाला मन्नान (16) दबा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वही बाकि यात्री बच गयें. पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को जब्त कर लिया है.