बहन को साथ मिला कर किया बलात्कार

लोकल इन्दौरः14 अगस्त, इन्दौर में एक युवक ने अपनी सगी बहन के साथ मिलाकर अपने ही जीजा की छोटी बहन को हवस का शिकार बना लिया. मामला सात महीना पुराना है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.बाणगंगा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार को लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अपने परिजनों के साथ थाने आकर शिकायत की उसके साथ शीतल नगर में रहने वाले जितेन्द्र ने दुष्कर्म किया. उसके इस कृत्य में उसकी बहन ने भी साथ दिया.
पीडिता ने बताया कि आरोपी की बहन उसके बडे भाई की पत्नी है. वह 16 जनवरी को किसी काम से आरोपी के घर गई थीं. वह उसकी भाभी ने उसे बातों में लगाकर एक कमरें के अन्दर बन्द कर दिया. कमरें में भाभी का भाई था. उसने उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो भाभी और उसके भाई ने धमकाया कि दहेज के झुठे आरोप में उसके भाई को फंसा कर पुरे परिवार को जेल भेजवा देगें. जिसके बाद डरी सहमी पीडित को कमरें में मौजूद आरोपी ने दुष्कृत्य किया. पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी भाई बहनों को तलाश कर रही है.