लोकल इंदौर . इंदौर में एक पिता अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार करता रहा . कई माह से बड़ी बेटी और फिर छोटी बेटी से डरा धमका कर दुष्कर्म करने वाले इस बाप को गुरुवार को पुलिस ने बेटी और उसकी माँ की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया .
पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र के रौशन नगर का है । यहा रहने वाले शैख़ एहमद को पुलिस ने उसकी पत्नी शहनाज़ कि शिकायत पर गिरफ्तार किया है। दरअसल शैख़ एहमद ने अपनी दो नाबालिग बेटियो से बलात्कार किया है, और इस बात की तस्दीक आरोपी कि पत्नी ने कि है । आरोपी पिता अपनी बेटी के साथ पिछले कई महीनो से दुष्कर्म कर रहा था ।