लोकल इंदौर 12अगस्त। 80 साल की उम्र के शुगर और ब्लड प्रेशर की बिमारी से पीड़ित बुजुर्ग दम्पति की जब पुलिस ने नही सुनी तो वे अपना समान ले कर सीधे आईजी ऑफिस पहुंच गए।
सुबह से अपने घर में जाने के लिए परेशान हो रहे रिटायर्ड प्रोफ़ेसर रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी शकुंतला के साथ रिश्तेदार के घर गामी में शरीक होने सागर गए थे, सोमवार दोपहर जब वे वापस लौट कर आये तो उनके घर का ताला तोड़कर उनकी बहु ज्योति ने घर में कब्जा कर लिया और उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। शकुंतला देवी के मुताबिक़ उनकी बहु डेढ़ साल से भोपाल अपने माँ पिता के घर रह रही थी, उनके बेटे दीपक को वे लोग पहले ही जायदाद से बेदखल कर चुके है।पुलिस ने मामले में हस्त्क्षेप करने की बात कही है।