बाइक चोर निकला बडा लूटेरा
लोकल इंदौर 26 मार्च । पलासिया पुलिस ने एक बाइक चोर का पकड कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ लूट की पांच बडी वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया । आरोपी के पास से करीब पोने दो लाख का माल बरामद किया गया हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पलासिया पुलिस की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर हेमन्त पिता दत्तात्रय गाढे उम्र 27 साल निवासी नेहरूनगर को हिरासत में लिया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइक और मोबाइल बेचने की फिराक में हैं।पूछताछ करने पर इसके पास से एक मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल जप्त किये गये मोटरसाइकिल के चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर की जानकारी प्राप्त करते मोटरसाइकिल पर डाला गया नम्बर फर्जी होना पाया गया। उक्तमोटरसाइकिल थाना एम.आई.जी. से चोरी करना बताया साथ ही दोनों मोबाइल थाना एम.आई.जी. की दो अलग -अलग लूट की घटना के होने की जानकारी सामने आए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से सघन पूछताछ करते इसके द्वारा थाना पलासिया क्षेत्र की तीन लूटों का एवं थाना एम.आई.जी. में दो लूट करना बताया।आरोपी से लूट के लगभग साढे तीन तोला से अधिक सोने के कंगन जप्त किये गये।
इस प्रकार आरोपी हेमन्त से थाना पलासिया व थाना एम.आई.जी. क्षेत्र की 5 लूटों का माल व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।