लोकल इंदौर, 20 फरवरी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. ने ऑटोमोटिव इंजीनियर्स की प्रोफेश नल सोसायटी एसएई इंडिया के साथ आज इंदौर के पास पीथमपुर में नाट्रिप सुविधा में बाजा एसएई इंडिया 2014 कें सातवे एडिश न के फाईनल का उद्घाटन किया। बाजा एसएई इंडिया सीरीज़ का ग्रांड फाईनल 23 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 327 चुनी गई टीमों में से 120 टीमें टाईटल के लिए जमीनी प्रतियोगिता करेंगी। इसके बाद 24 एवं 25 फरवरी 2014 को एचआर राउन्ड होगा।
इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन और गुना जैसे शहरों से 15 कॉलेज बाजा एसएई इंडिया सीरीज़ के सातवें एडिश न में मध्यप्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल के लिए बाजा एसएई इंडिया एडिश न की थीम ‘रेज़ द बार‘ है।