लोकल इंदौर 21 अगस्त। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में हत्या की दो सनसनीखेज घटनाएं सामने आई है। पहला मामला मंगलवार रात का है जहां युवक सुरेन्द्र की हत्या कर दी गई थी तो बुधवार सुबह भी कुशवाह नगर में युवक रवि की लाश मिली। रवि की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। रवि गोविंद नगर इलाके का रहने वाला है और आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके खिलाफ चेन स्नेचिंग के कई मामले दर्ज थे और कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटा था। मंगलवार रात को रवि अपने दोस्त अज्जू और भय्यू से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद बुधवार सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।