लोकल इंदौर 22 मई। बस स्टाप पर अज्ञात युवक को कॉल लगाने देने के लिए मोबाइल देना एक यवुक को मंहगा पडा । बदमाश उसका फोन लेकर ही भाग गया।संयोगिता गंज पुलिस के मुताबिक राजकुमार पिता शांतीलाल शर्मा 35 साल निवासी उज्जैन कल किसी काम से इंदौर आया था यहां एमवाय बस स्टॉप के सामने एक युवक ने उससे फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा। राजकुमार ने उसे अपना मोबाइल दे दिया। जिसके बाद युवक बात करते करते उसका फोन लेकर भाग गया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।