बादल आये बारिश नहीं :टोटके जारी ,बन गये मुर्गे

लोकल इंदौर 07 जुलाई ,जुलाई का एक सप्ताह आज बीत गया . बारिश का कही अता पता नहीं है . सोमवार सुबह आसमान पर बादल छाए थे तो लगा था कि आज बारिश हो सकती है . उधर शाम तक बारिश की कोइ खबर नहीं है , बारिश के लिए टोटके किये जाने का क्रम जारी है . आज भी मूसाखेड़ी इलाके में बारिश के लिए मुर्गा बन उठक बैठक लागी गई .