बाप बेटे आग में: बेटे की मौत

लोकलइन्दौर13 अप्रैल। शुक्रवार देर रात बाणगंगा क्षेत्र के एक मकान में लगी आग में एक युवक की मौत हो गई गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविन्द कालोनी खारचा की है । यहाँ रिटार्यड फौजी किशोरीलाल अपने बेटे आशीष के साथ रहते है। रात को दोनों ने साथ में खाना खाया और अलग-अलग कमरों में सो गए । रात करीब 1 बजे पड़ोसियों ने घर से धुँआ निकलता देखा तो फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कर आग बुझाने का काम शुरु किया। लगभग पुरा घर जल चुका था।आस-पास के लोगों ने तो किसी तरह पिता को बाहर निकल लिया लेकिन बेटे को बाहर नहीं निकल सकें।बाद में आशीष की लाश जली अवस्था में मिली। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है।वही अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है की आग कैसे लगी थी ।