बाप बेटे ने मिलकर मार डाला

लोकल इन्दौरः07 जून,इन्दौर जिले की महू थाने क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक को बाप-बेटों ने मिलाकर मौत के घाट उतर दिया. युवक से आरोपियों का कोई विवाद चल रहा था. जिसके राजीनामे के लिए उसे अपने घर बुलाया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू अरविन्द तिवारी ने बताया कि घटना एससीटीई गोल चौराहे की है. यह रहने वाले प्रहलाद दोबडे का छोटी तेली मोहल्ला में रहने वाले रोहित चौहान(26) से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था. जिसकी शिकायत रोहित ने महू कोतवाली में की थी. इस मामले में राजीनामा करने के लिए उसे दूसरे पक्ष के लोगों ने बुलाया था. राजीनामे के दौरान रोहित से फिर से विवाद हो गया.इस पर प्रहालाद उसके पुत्र कान्हा.अनिल और सुनिल ने मिलाकर तलवार और लोहे की राड से उसपर हमला कर दिया. इस हमलें में रोहित बुरी तरह घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपी फरार है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.