बाबा रामदेव को कालेझण्डे दिखाते पॉंच गिरफतार
लोकल इंदौर 20जुलाई । कॉंग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह पर योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध स्वरूप कालेझण्डे दिखाने का प्रयास कर रहे राजीवविकास केन्द्र के पॉंच कार्यकर्ताओं का पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया ।
पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट रोड पर जहॉं बाबा रामदेव आने वाले थे ये कार्यकर्ता बलियों से अचानक आए मगर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा । उधर एक महिला पार्षद के पति को भी थाने लाए जाने पर हंगामा होता रहा ।